Thursday, 1 December 2016

हक नही मिलेगा तो छीन लेंगे।



हक नही मिलेगा तो छीन लेंगे।

विपक्ष की राजनीति कर रहे है,विरोध से ही काम चलेगा।
हर विधान सभा क्षेत्र व हर जिले मे मुक़दमे मुल्ला मुलाम,चाचा,भतीजा और अघिकारीयो के नाम कराये।
परमिशन न देना,परमिशन देकर cancel करना,साफ़-२ रंजिश है,मायावती,अमित शाह,पप्पू,सारी पार्टीयाँ सभाये कर रही है।हमारी ही cancel हो रही है।उन जगहों पर भी जहाँ बाक़ी लोग सभा कर चुके है।मुक़दमों के लिए valid point है।

सारी विधानसभा क्षेत्र पर तथा सभी जिलो मे परमिशन के लिए डाले और permission cancel के लेटर के साथ सारे जिलो मे बाप बेटे और अघिकारी की नामज़द रिपोर्ट करा कर मुकदमा करे।
हर जिले मे प्रशान्त भूषण टाइप वक़ील है,जो सरकार के ख़िलाफ़ केस करते रहते है,सबको लामबन्द करे।सबको सपोर्ट करे अपनी पार्टी का प्लेटफ़ार्म दे,पुराने मुक़दमों को फ़ास्ट ट्रैक पर लगाये तथा रोज़ नये मुक़दमे दाख़िल करे।

सारे नेताओं,अधिकारीयो का sting operation कराये।
भष्टाचार के मुखर विरोधी बने।पव्लिक हमारी सभाओं मे टूटकर आ रही है।भाइयों सरकार अपनी बनने जा रही है।

ये लड़ाई MIM vs BJP है।(कहाँ पड़े हो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में)
उत्तर प्रदेश में लोकतन्त्र नही है,मुद्दा लोकसभा मे उठाइये,केन्द्रीय गृहमन्त्री से मिलिए,राज्यपाल से मिलिए।
राष्ट्रपति से मिलिए।

चुनाव आयोग मे जबरदस्त शिकायत करे।
काली पट्टी हाथ मे बाँध कर चले।
पुरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन करे।
सरकार की ईंट से ईंट बजा दे।

1 comment: