Tuesday, 6 December 2016

#पूर्ण_बहुमत_की_सरकार_बनाने_की_कुँजी:

#पूर्ण_बहुमत_की_सरकार_बनाने_की_कुँजी: 

(सोच बदलो-वक़्त बदलेगा)
(अभी नही तो कभी नही)

हम जहाँ majority मे होते है वहाँ हमारा वोट बँट जाताहै।जहाँ हम minority मे होते है वहाँ तो बँट ही जाता है इसलिए हमे कम से कम सीट मिलती है क्योंकि हम सत्ता के दलालों बहकावे मे आकर बँट जाते है।

निम्न तीन परिस्थितिनुसार एकजूट होकर कौम के लिए  जमात( मजलिस) को वोट करे:

१.#पहला केस: जैसे औरंगाबाद में हम minority मे होने के बाबजूद हमारा वोट नही बँटा और एकजूट होकर MIM पर पड़ा और मुस्लिमों ने ज्यादा से ज्यादा voting की, जैसे औरंगाबाद मे हुआ कि minority मे होने के बाबजूद हम एकजूट होकर जीत गये और वो majority मे होने के बाबजूद वो बँट कर हार गये।

२.#दूसरा केस:अगर कुल १०० वोट मे से हमारे ४०वोट है  average voting 60% होती है तो हमारे २४ वोट पढ़ेंगे और उनके ३६ वोट पड़ेंगे,वो वैसे ही रहे और हम १००% वोटिंग करे तो ४० वोट(५२% कुल पड़े ७६ वोटों का)हमारा होगा यानि हम जीत गये यानि वो सारे एक होकर वोट करे तब भी हम जीत जायेगे,ये जुनून होना चाहिए(वो एकजूट सामान्य वोटिंग /हम एकजूट १००% वोटिंग)। 

३.#तीसरा केस: हम majority मे हो और एकजूट होकर वोट किये तो हम जीत गये।

अगर हम ऐसा करते है तो हम(सिर्फ़ मुस्लिम) अपने बल पर १५०-२५० ला सकते है और अपने बल पर सरकार बना सकते है।

मोदी ने क्या किया ३०% minority सोच वाले लोगों को एकत्र किया १००% वोटिंग कराई और majority से सरकार बनाई(पहले २०% वोट पढ़ता था,एकजूट होकर १०% वोट बढ़ा,बाकि लोग बँटे रहे और इनकी majority की सरकार बन गई)same यही चमत्कार हमे करना है।इन्तक़ाम लेना है।२०१४ की हार का बदला २०१७/२०१९ में जीत कर चुकाना है।

जय हिन्द!जय मीम!जय किसान!जय गरीब!जय बेरोजगार!
https://m.facebook.com/owaisi786pm/

No comments:

Post a Comment