बहनजी नाम की गोली की एक्सपायरी डेट आ गई।
बहनजी ने अपने भाई आनन्दा को विदेश मे सेट कर दिया है।सारा पैसा विदेश मे लगा है वो ही उसकी देखभाल कर रहा है,मौर्या,चौघरी,निजी गार्ड,तमाम मन्त्री,विधायक,सांसद,पदाधिकारी सब लाइन से छोड़ते जा रहे है,मिश्रा ने भी कह दिया है हम ब्राह्मणों के बिना सरकार नही बना सकते।सुना है जब जहाज़ डुबता है तो चुँहे भागते है पर यहाँ तो जहाज़ की कैप्टन ही भागने वाली है,पुरी तैयारी है।जितनी वसुली हो सकती है ,हो रही है।चाहे टिकट हो,पदाधिकारी बनाना हो,बहनजी से मुलाक़ात करानी हो,सभा करानी हो,हर चीज़ का रेट है।बहनजी पहले ही हार मान चुकी है।प्रदेश मे चुनाव ख़त्म होगा उससे पहले बहनजी देश से बहार रवाना हो चुकी होगी।किसी के हाथ नही आयेगी।देश के वजीर के कार्यालय से लेकर चपरासी तक बहनजी के पैसे जाते है।सबको इलेक्शन तक ठन्डा कर रखा है।कोई जाँच आगे बढ़ने नही दे रही है।बहनजी जाँच के जाल में जबरदस्त फँस चुकी है बच नही सकती है,हार पक्की है,जबरदस्त वसुली चालू है,मौक़ा पाते ही भागने की पूरी तैयारी है।मुल्ला का खेल ख़त्म,खांग्रेस को फेंकू ने निपटा दिया,बहनजी भगौडा होने जा रही है।ऊपर वाले ने प्रदेश के साथ न्याय कर दिया है,भ्रष्टाचार जड़ से ख़त्म होने जा रहा है।
प्रदेश से गरीबी/बेरोजगारी ख़त्म होने जा रही है।किसानो की लाटरी लगने वाली है।हमारा मुक़ाबला सिर्फ़ फ़ेकू से है।उसे नुस्तेनाबूद करना है,२०१४ की हार का बदला २०१७/२०१९ के चुनाव जीत कर लेना है.......
जय हिन्द!!!!
https://m.facebook.com/owaisi786pm/
No comments:
Post a Comment