Friday, 2 December 2016

"भागवत ने कहा महाभारत के लिए तैयार रहे"

भाइयों 

हमे प्रण करना है कि हम वोट सिर्फ़ मजलिस को ही देंगे।आज मै घोषणा करता हूँ,अब के बाद सत्ता के दो ही केन्द्र होगे:मजलिस और बीजेपी,देश मे दो ही बड़ी पार्टी रहेगी(बाक़ी सारी दलाल पार्टीयाँ हमारे एकता के कारण डुबती चली जायेगी) ,कौम और देश की तरक़्क़ी के लिए ज़रूरी है कि हम मजलिस को वोट दे,कल हमारा है और हम आज से ही मज़बूत होकर चले,सामने मुक़ाबला कड़ा उन्होंने अपना रास्ता पकड़ लिया है वो संगठित है,वो बाँटो और राज करो की नीति पर चल रहे है,उन्होंने हमारा आज ख़राब कर रखा उनकी मनमर्ज़ी चल रही है,वो अन्यास ही रोज़ हमारे मज़हब के अन्दरूनी मुद्दे उठा रहे है,हम कुन्ठित हो रहे है,रोज़ ज़लालत झेलनी पड़ रही है।वो संख्या मे ज़्यादा है उसका भी इलाज है हम संगठित होकर एक मियाँ भाई दस पर भारी वाली कहावत चितार्थ करे,क्योंकि ६०% मतदान होता है।अपना १००% मतदान करा कर,सिर्फ़ बातों से नही कर्मों से इसे चित्रार्थ करे।ओवैसी साहब को हर मुसलमान आदमी दिल से लाना चाहता है,उनका नाम आते ही सबका सीना चौड़ा हो जाता है।ओवैसी साहब पार्टी प्रमुख बनने के बाद हैदराबाद के बाहर निकले है,दो ही साल मे मुसलमानों के सबसे बड़े नेता बन गये है।क्रान्ति बहुत कम समय आ जाती है और बहुत तेज़ी से पुरे देश मे फैल जाती है।चाहे वो जेपी हो,मंगल पान्डे हो,अराफ़ात हो,कास्त्तो हो,सद्दाम हो।वैसी ही क्रान्ति मुस्लिम समाज मे आ रखी है दिल से, दिमाग़ विश्वास नही करता,जैसे-२ चुनाव जीतते जायेगे,दिमाग़ भी बोलने लगेगा।अभी नही तो कभी नही वाली नीति पर चलना होगा।मैंने मोदी की लहर बनिया होने के कारण क़रीब से देखी है और अब ओवैसी लहर का हिस्सा हूँ।मै आपको विश्वास दिलाता हूँ,मोदी लहर ओवैसी लहर के आगे फीकी पड़ गई है।वो लहर अंबानी के पैसे के बल पर खड़ी करी गई थी,वो एक डील थी।ये लहर स्वस्फूर्त है।ये इन्तक़ाम की लहर है।एक जलजला आ रखा है।जीत पक्की है।

नारे तकवीर अल्लाह हो अकबर......

जय हिन्द!जय मीम!जय किसान!जय बेरोज़गार!जय गरीब!
https://m.facebook.com/owaisi786pm/

No comments:

Post a Comment