Thursday, 15 December 2016

प्रघान सेवक से इन्तक़ाम लेंगे,सरकार बनायेंगे,जनता की सेवा करेंगे।गरीबी,बेरोजगारी मिटा देगे और तरक्की लेकर आयेगे।अपना आज अच्छा बनायेंगे और अच्छे कल की प्लानिंग करेंगे।

2. प्रघान सेवक से इन्तक़ाम लेंगे,सरकार बनायेंगे,जनता की सेवा करेंगे।गरीबी,बेरोजगारी मिटा देगे और तरक्की लेकर आयेगे।अपना आज अच्छा बनायेंगे और अच्छे कल की प्लानिंग करेंगे।


3. सब एक हो जाओ,भाईयो बहुत हुआ अत्याचार,बहुत हुआ शोषण,बहुत हुआ दोहन,बहुत हुआ तिरस्कार,बहुत झेली ज़लालत,बहुत हुये इस्तेमाल,अब वर्दाशत के बाहर है,अभी नही तो कभी नही,अब नही जागे तो कही के नही रहेंगे।


4. वोट हम अपने हितो की सुरक्षा के लिए कर रहे है,अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कर रहे है,अपनी तरक़्क़ी के लिए कर रहे है।वोट करने को अपना सबसे ज़रूरी कार्य समझे।


5. डर के आगे जीत है।एक हो जाओ।रोज़ सामने आ रहे हथकण्डों से बचो।२०१४ की बार का बदला,२०१७/२०१९ मे चुनाव जीत कर/ओवैसी सरकार बनाकर चुकता करना है।





No comments:

Post a Comment