Friday, 2 December 2016

राजनैतिक गुरूओ_की_समीक्षा:

#ओवैसी_पूर्ण_बहुमत_की_सरकार_बनाने_जा_रहे_है:

मुसलमान आसानी के साथ बहुमत की सरकार बना सकते हैं क्योंकि 2012 चुनाव में कुल 67 मुस्लिम उम्मीदवार जीत कर असेम्बली पहुंचे और 63 मुसलिम दूसरे नम्बर पर थे मतलब ये है कि 130 उम्मीदवार असेम्बली पहुंचने के रेस में थे जिनमें से कुछ ऐसे भी थे जो सिर्फ़ कुछ सौ वोटों के अंतराल से हारे थे. अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 2012 इलेक्शन में रामपूर में 52%,मेरठ में,53%,मुरादाबाद में 46%, बिजनौर में 42%, मुज़फ्फर नगर में 38%,कैराना में 39%, अमरोहा में 44%, सम्भल में 36%, बरेली में25%, श्रावस्ती में 23%, जौनपूर में 21%,
बदायूं, आज़मगढ़, अलीगढ़, सीतापूर, लखीमपूर, डुमरिया गंज में 20%, मुसलमानों ने अपने वोट का एकतरफा इस्तेमाल किया और अपनी पसंद के उम्मीदवारों को जीता कर असेम्बली तक पहुंचाया।
जबकि सुल्तानपूर, वाराणसी, गाजीपूर, फ़र्रुखाबाद में 18-19%में मुस्लिम वोट बँट गया और वो अपनी पसंद का उम्मीदवार नहीं चुन सके।

मुसलमानों की विधानसभा वार संख्या मुसलमानों का वोट देखें तो 18 विधानसभा सीटों पर मुस्लिमों की जनसंख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं 23 सीटों पर मुसलमानों का वोट 75 हजार से ज्यादा। 48 सीटों पर मुसलमानों का वोट करीब 50 हजार से ज्यादा है। यानी इन सीटों पर मुसलमान सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को वोट दे तो वह आसानी से चुनाव जीत सकता है। वैसे सरकारी रिकार्ड में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी 19% है, जबकि गैर सरकारी सर्वे में 22% है, एैसे में यू.पी के 80 लोकसभा सीटों में से 53 और 403 विधानसभा सीटों में से 209 सीटें एेसी हैं जहां से मुस्लिम वोटर्स अपनी पसंद के उम्मीदवारो को चुन कर हुकूमत में बिठा सकते हैं और अपनी हुकूमत बना सकते हैं यानि मुबारक हो भाईयो #ओवैसी साहब की पूर्ण बहुमत की #सरकार बनने जा रही है।

जय हिन्द!जय मीम!जय बेरोजगार!जय गरीब!जय किसान!

(मुसलिमो मे ओवैसी सहाब के लिए एक तरफ़ा दिवानगी है,फेंकू से २०१४ की हार का बदला,२०१७/२०१९ मे जीत कर लेने जा रहे है,ये इंतकाम की आग है........)

https://www.facebook.com/owaisi786pm/

No comments:

Post a Comment