Sunday, 4 December 2016

उडता उत्तर प्रदेश ---







देश में इस समय उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी क्राइम स्टेट बन चुकी है।हर दिन 24 रेप... 13 मर्डर... 21 अटेम्ट टू रेप... 33 किडनैपिंग... 19 दंगे... और 136 चोरियां हो रही हैं।एक दिन में 7650 क्राइम की घटनाएं हो रही हैं।
इतिहास में पहली बार 5 अलग-अलग क्राइम में यूपी, इंडिया में टॉप पर रहा।मायावती सरकार में प्रदेश 3 मामलों में इंडिया में नंबर 1 पर था।पिछले 4 साल में यूपी में 93 लाख से ज्यादा क्राइम की घटनाएं हुईं हैं।71% क्राइम सपा नेताओं के जिलों में हुआ ।

मायावती सरकार में मुक़दमे दर्ज नहीं होते थे।
बसपा सरकार में 22347 दंगे हुए थे तो अखिलेश सरकार में 25007 ।मायावती सरकार की तुलना में अखिलेश सरकार में अब तक क्राइम में 16% इजाफा हुआ है।

मुलायम इलेक्शन के समय मुस्लिम वोट पाने के लिए गोली मारना जायज़ बता रहे है।१८% आरक्षण कहाँ है?मुज्जफरनगर में दंगे कराते वक़्त सोने चले गये थे क्या?हर दिन किल्स-२ कर जीना नही भूलेगा मुसलमान,वोट हम दे थानेदार यदुवंशी बने,वोट हम दे नौकरी पाये यादव,हम मुस्लिम क्षेत्र में स्कूल माँगे तुम हमे थाना दो,वोट हम दे आतंकवादी बना कर हमारे भाईयों को जेलों मे ठूँसो तुम।एक-२ ज़ुल्म का बदला गीन-२ कर लेंगे।
मायावती भी मुलायम की भाषा बोल मुस्लिमों को रिझाने में लगी है,वोट हम दे मलाई मैडम खाये,वोट हम दे मूर्ती(हमारे यहाँ नापाक)लगाये वो,वोट हम दे दंगे मे मरे हम,वोट हम दे जलवा उनका चले हम किलसे,वोट हम दे मलाईदार पोस्टों की मलाई खाये वो,वोट हम दे चले नोट वालों की।वक़्त बदल गया है मैडम बीजेपी का डर दिखा कर हम वोट देने वाले नही।

मुसलमान जाग गया है।देखो-२कौन आया शेर आया शेर आया.....
मीम की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी।
जय हिन्द!जय मीम!जय किसान!जय गरीब!
https://www.facebook.com/owaisi786pm/

No comments:

Post a Comment