Sunday, 4 December 2016

ओवैसी साहब का जादू चल गया.....

ओवैसी साहब का जादू चल गया.....

सपा साफ़,बसपा क्वार्टर,बीजेपी हाफ,मजलिस बारमबार....
बलरामपुर की सीमा पर ओवैसी साहब का अभूतपूर्व स्वागत हुआ।२,००० मोटर साइकिल और २०० कारो का क़ाफ़िले ने १५ किमी का सफ़र २.५ घन्टे मे पुरा किया।२०,००० की आबादी मे ४०,०००लोगो की सभा मे उपस्थित अविस्मरणीय थी।ये कमाल कैसे हो रहा है मेरी समझ से परे है।लग रहा है हर घर से कौम का आदमी ओवैसी बन कर निकल रहा है।मजलिस के प्रत्याशी मे इतना ज्यादा जोश था कि पुरे रास्ते खुद से नारे लगा रहे थे:
अबकि बार ओवैसी सरकार....
हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद....
सपा साफ़,बसपा हाफ,मजलिस बार-बार
मै मनोज गुप्ता आज ये घोषणा करता हूँ,मंज़ूर भाई/इरफ़ान भाई/तफसीर भाई/डॉ दानिश साहब की Mla की सीट निकल गई है।ओवैसी साहब का जबरदस्त जादू चल रहा है।मजलिस वालों का रोला चल रहा है।ओवैसी सहाब की सुनामी को कोई नही रोक सकता है।सरकार मजलिस की ही बनेगी,पूर्ण बहुमत की बनेगी।मजलिस वालों कौम के एक-२ घर का दरवाज़ा खटखटा दो।सबको ओवैसी साहब के रंग मे रंग दो।कौम के लिए सबको १००% वोटिंग करने के लिए प्रेरित करो।उप्र मे सत्ता के सारे गणित फ़ेल हो जायेगे।गरीब/बेरोजगार/किसान/शोषित/कौम की जीत होगी।इनकी ही बात होगी।इनका ही विकास होगा।इनका ही रोला चलेगा।बदमाशी/माफियागिरी जड से खत्म करी जायेगी,हर घर से ओवैसी निकलेगा।प्रशासक/नेता जनता का सेवक बन कर जनता की सेवा करेगा न कि माईबाप बनकर रहेगा।सरकार का ख़ज़ाना गरीब जनता के लिए खोल दिया जायेगा।सरकार का एकमात्र उद्देश्य होगा,प्रदेश से गरीबी मिटा दी जायेगी।

जय मीम!जयकिसान!जयगरीब!जयबेरोजगार!जयहिन्द!

No comments:

Post a Comment