भाईयो क़ुर्बानीयो के लिए तैयार हो जाओ,आज हम प्रण लेते है कि कौम की एकता के लिए कोई भी क़ुर्बानी हमे देनी पड़े हम देगे।
सब एक हो जाओ,भाईयो बहुत हुआ अत्याचार,बहुत हुआ शोषण,बहुत हुआ दोहन,बहुत हुआ तिरस्कार,बहुत झेली ज़लालत,बहुत हुये इस्तेमाल,अब वर्दाशत के बाहर है,अभी नही तो कभी नही,अब नही जागे तो कही के नही रहेंगे।एक मियाँ भाई दस पर भारी, जूमलो से काम नही चलायेगे बल्कि करके दिखायेंगे,भाईयो सौ प्रतिशत वोटिंग कर ये चितार्थ कर दिखायेंगे,ख़ुद भी वोट करेंगे,परिवार वालों को भी निकालेंगे और पड़ोसी/मोहल्ले वालों को भी साथ लेकर जायेगे वोटिंग के लिए।वोट करना अपना धर्म(सबसे महत्वपूर्ण कार्य) बना ले।चाहे उत्तर प्रदेश का चुनाव हो,या मुम्बई महापालिका का हो,या फिर गाँव प्रघानी का चुनाव हो,सब जगह मिलकर जमात को वोट देगे और वो भी १००% वोटिंग कर(चुन-२ कर एक-एक आदमी की वोटिंग करानी है),प्रत्याशी की जीत तय करेंगे,जीते नही तो भी जमात के आदमी को ही वोट देकर समाज मे अपनी मज़बूती दिखायेंगे।जमात का आदमी जीते या हारे हमेशा अपने सुख-दुख मे साथ रहेगा।ज़रूरत पड़ने पर हमेशा रात-दिन हमारे लिए खड़ा रहेगा।लोकतंत्र मे वोट की बहुत ताक़त है,अपनी जमात सरकार बनायेगी तो कौम के लोग मंत्री बनेंगे,ताक़त कौम के पास होगी,जमात हमेशा कौम की भलाई के लिए संघर्ष करेगी,जमात-कौम के लोगों को रोजगार दिलायेगी,जमात-कौम की गरीबी दूर करने नीतियाँ बनायेगी तथा सरकार से आर्थिक सहयोग करायेगी,जमात-कौम के लिए बेहतर मुलभूत सुविधाओं उपलब्ध करायेगी।जमात-कौम के धर्मनुसार(शरीयत) नीतियाँ बनायेगी।जमात-कौम की शिक्षा/उच्च शिक्षा,चिकित्सा,मकान,खेती,आदि सारी सुविघाये उच्च स्तर की उपलब्ध करायेगी।जमात-सरकारी अघिकारी/कर्मचारियों को हुक्मरान के दर्जे से हटाकर सेवक के दर्जे पर लायेगी।जमात-हर विधान सभा क्षेत्र,ज़िला मुख्यालय,प्रदेश मुख्यालय पर जुम्मा को छोड़कर बाक़ी हर दिन खुले दरबार लगायेगी और कौम की समस्याओं को दूर करेगी।
अपनी ताक़त दिखाये १००% वोट कर(लोकतन्त्र की ताक़त को समझे),२५ करोड की ताक़त को ४० करोड के बराबर लोकतन्त्र मे प्रतिनिधित्व पाकर गाँव से लेकर राष्ट्र स्तर तक अपनी सरकार बनाये या सरकार बनाने के लिए गठबन्धन करे।
वोट हम अपने हितो की सुरक्षा के लिए कर रहे है,अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कर रहे है,अपनी तरक़्क़ी के लिए कर रहे है।वोट करने कोअपना सबसे ज़रूरी कार्य समझे।डर के आगे जीत है।एक हो जाओ।रोज़ सामने आ रहे हथकण्डों से बचो।२०१४ की बार का बदला,२०१७/२०१९ मे चुनाव जीत कर/सरकार बनाकर चुकता करना है।
कौम की सरकार,कौम के लिए,कौम के द्वारा।
जय मीम!जय किसान!जय गरीबी!जय बेरोजगार!जय हिन्द!
https://m.facebook.com/owaisi786pm/
No comments:
Post a Comment