#मजलिस एक पार्टी नही आन्दोलन है मुसलमानो,बेरोज़गारों,ग़रीबों,किसानों,शोषित,उत्पीडित,युवाओं का।
#साइकिल/मुल्ला मुलाम/#छोटु का परिवारवाद हमे नही चाहिए,सिर्फ़ यादवों का विकास नही चाहिए,परिवार की खुली लुट से छुटकारा चाहिए,गुण्डों/बदमाशों/माफियाओ की सरकार नही चाहिए,छोटू की सरकार(बचकानी हरकतों) से छुटकारा चाहिए,लेपटाप/मोबाइल/साइकिल ट्रैक/समान्तर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे/विकास के झुठे प्रचार पर सरकारी पैसे की बर्बादी रोकनी चाहिए।१८% आरक्षण के झुठे वादे पर सबक़ सिखाकर रहेंगे।विकास-२ की बात करते हो एक भी विकास का काम किया हो तो बताओ।बेरोजगारी अपने चरम पर है-चपरासी के लिए इन्जीनियर आवेदन कर रहा है।गरीबी मारे डाल रही है,६ करोड जनता भुखो मर रही है,ज़रूरत है एक परिवार को ५०००/माह की और दे रहे हो मात्र रू५००।किसान के पास पैसे नही,बीज नही है,खाद नही,उच्च खेती तकनीक है-किसी तरह खेती करने की कोशिश करता है तो कभी सुखा पड़ जाता है तो कभी बाढ़ आ जाती है।कोई वैकल्पिक आय का स्रोत नही।मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ती है।पानी के लिए त्राहि-२ है,पीने के पानी की जबरदस्त कमी है,बारिश होने पर पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नही है-शहर,गाँव सब तालाब बन जाते है।शहर हो या गाँव रोड की स्थित जर्जर है,कही रोड नही है,कही है तो गड्डे ज़्यादा और रोड कम दिखाई देती है।जहाँ रोड है वहाँ ट्रेफ़िक इतना ज़्यादा की सारे दिन रोड जाम रहती है,ट्रेफ़िक पुलिस वाला सिर्फ़ वसुली करते है,ट्रेफ़िक जाए भांड में।बसो/बसअड्डो की हालत जर्जर है,सफ़र करना सज़ा के बराबर है।हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रदेश २० हवाई अड्डे होने चाहिए और है सिर्फ़ दो,वो भी निम्न स्तर के।समृद्ध नगर पालिका को अदूरदर्शी मुल्ला मुलाम ने चुँगी ख़त्म कर कंगाल बना दिया,शहर गंदगी से पटे पड़े है,नाले चोक पड़े है,असमन्वित इमारतों का निर्माण कार्य हो रहे है,शहर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।नगर पालिका के पार्क,स्कूल,लाइब्रेरी,आदि विलुप्त होते जा रहे है।रोड-गलीयाँ तंग होती जा रही है।प्रदूषण चरम पर है(जबकि छोटू ने प्रदूषण मे इन्जीनियरिंग किया है),साँस लेना मुश्किल हो रहा है।तरह-२ की संक्रमित बीमारियाँ फैल रही है।अस्पतालों की कमी है।डाक्टरों की तो भयंकर कमी है।४ घंटे की OPD मे एक सरकारी डाक्टर के पास ३०० मरीज़ आते है,सबका
इलाज संभव ही नही है।सारी चिकित्सा मशीनों पर निर्भर हो गई है,अस्पताल मे जाँच के उपकरण ही उपलब्ध नही है,इलाज क्या ख़ाक होगा।मँहगाई जबरदस्त बढ़ती जा रही है।आनलाइन पोर्टल के कारण दुकानदारों का बुरा हाल है।किसानों को फ़सल के उचित/उच्च दाम दिलाने की कोई व्यवस्था नही है।किसानों की उपज के लिए कोई cold सप्लाई चैन नही है।दुग्ध की सप्लाई/संरक्षण के लिए कोई सपोर्ट नही है।अपराधों का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है।पुलिस मे सारे टोदू,अनफ़िट,यदुवंशी भरे हुये।सारे ही मुल्ला मुलाम का रिश्तेदार बताते है।पुरे हिन्दुस्तान की सबसे अक्षम फ़ोर्स है।प्रशासन नाम की कोई चीज़ नही है सिर्फ़ वसूली के अड्डे है।सरकार,जनता की सेवा के लिए होती यहाँ की सरकार जनता की शोषक है।तरक़्क़ी की बात तो दूर है,सरकार मुलभूत सुविघाये ही नही दे पा रही है।प्लानिंग नाम की कोई चीज़ ही नही है,सब राम भरोसे है।
और इस सब के लिए हम ज़्यादा ज़िम्मेदार है हम छोटू,बुआ और नरभक्षी के आगे सोच ही नही पा रहे थे।
छोटू,मुसलमान तो तुम्हें छोड़ गया,मुठ्ठी भर यदुवंशी तुम्हें २०-२५ सीट दिला दे तो बड़ी बात होगी।तुम्हारा सुपडा साफ़ हो जायेगा हमेशा के लिए।
ज़लालत,उपेक्षा,भीख,तिरस्कार भरी ज़िन्दगी से छुटकारा पायेंगे।स्वाभिमान से सर उठाकर जियेंगे।
मजलिस ने सरकार चलाने की सारी नीतियाँ अन्तराष्ट्रीय सेवादाताओ के नुमाइन्दों से बनवाई है।पुरी दुनिया मे फैले साथी हमारा विशेष सहयोग कर रहे है।हम इन्तक़ाम लेंगे,सरकार बनायेंगे,जनता की सेवा करेंगे।गरीबी,बेरोजगारी मिटा देगे और तरक्की लेकर आयेगे।अपना आज अच्छा बनायेंगे और अच्छे कल की प्लानिंग करेंगे।
#सेवा #मे #ही #मेवा #है।
https://m.facebook.com/owaisi786pm/
No comments:
Post a Comment