भाईयो चमत्कार हो गया,फेसबुक/ट्विटर पर राजनैतिक एकाउंट चालु करने के ५ महीने के अन्दर १ लाख friends और followers बन गये।
मुझे ठीक से दोनों चलाने भी नही आते है।तुक्के(hit&trial) से चलाता हूँ।आप लोगों के 1 दिन मे ५०,००० से १लाख likes रोज़ आते है।आप लोगों से मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया।ये क़र्ज़ है मेरे ऊपर,बहुत जल्द आपकी सेवा कर इसे चुकता करने की कोशिश करूँगा।वैसे तो मै इस प्यार और सम्मान का हक़दार भी नही हूँ,ये सारा सम्मान/प्यार औवेसी सहाब के लिए है।ये बहुत कठिन डगर है,एक बार मे रपट कर गिर भी गया था तो ओवैसी सहाब ने बहुत प्यार से मुझे संभाला।मै ऋणी हूँ ओवैसी सहाब का और तह ज़िन्दगी रहूँगा।ऐसा प्यारा/बेहतरीन नेता मैंने सारी ज़िन्दगी नही देखा।सबको प्यार देना,सबको सम्मान देना,सबको ज़िम्मेदारी देना,ओवैसी सहाब की ख़ासियत है,कौन नेता देता है।ओवैसी सहाब की पार्टी मे निस्वार्थ जनता की सेवा करने वाला ही नेता चल पायेगा।सत्ता के दलाल नही चल पायेंगे।भाईयो जो ओवैसी सहाब की खुबीयाँ है,उन्हें देखते हुये मै आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मोदी के बाद देश के प्रधानमंत्री ओवैसी साहब ही होगे।उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों,जो ज़िम्मेदारी आपको इतनी कम उम्र मे मिली है,अन्य पार्टियों मे ६० की उम्र पार करने के बाद भी नही मिलती है,जमकर मेहनत करो और ज़िन्दगी मे जबरदस्त मुक़ाम हासिल करो,जो आपसे बस एक क़दम दूर है।उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद आपको अपनी ताक़त का एहसास होगा,जैसे हिरन की नाभी मे अमृत होता है और वो उसे सारी दुनिया मे खोजता रहता है,ठीक वैसे ही अपनी पार्टी के नेता बसपा,आदि पार्टियों से गठबन्धन की राह देखते रहते है।मै ऐसे लोगों को उन पार्टियों का दलाल नही बोलूँगा लेकिन ये लोग अपनी नासमझी से पार्टी के अन्य लोगों का मनोबल तोड़ते है।अरे हमे उनकी ज़रूरत नही है,उन पार्टियों/सत्ता के दलालों को हमारी ज़रूरत है।मुझे बताइये पुरे प्रदेश मे कौन सा समूह १८-२०% आबादी पर बैठा,सारे ५-१०% वाले सरकार बना ले गये हम १८-२०% वालों के दम पर।तो अपने पर विश्वास करना सीखीए,चुनाव होने दीजिए जीत होने दीजिए सब चल कर आयेगे,अपने झंडे के तले।कौम के एक-२ घर का दरवाज़ा खटखटाओ,सबको एकजूट कर,कौम की सुरक्षा के लिए,कौम की बेहतरी के लिए,कौम की तरक़्क़ी के लिए,कौम को शिक्षित करने के लिए,कौम की बेहतर मुलभूत सुविघाओ के लिए,कौम की बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए,कौम को रोजगार दिलाने के लिए,कौम से गरीबी दूर भगाने के लिए जमात को १००% वोट करने के लिए प्रेरित करे।सरकार अपनी ही बनेगी,दुनिया की कोई ताक़त ऐसा होने ले नही रोक सकती।
कहाँ पड़े हो चक्कर मे कोई नही है ,कोई नही है टक्कर में....
जय मीम! जय किसान!जय गरीब!जय बेरोजगार!जय हिन्द!
https://m.facebook.com/owaisi786pm/
No comments:
Post a Comment