" आल इंडिया मजलिस - ए - इत्तेहादुल मुस्लिमीन " के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी के इस " चुनावी मास्टर प्लान " से अखिलेश , माया , और मोदी की नींद उड़ी |
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के ऐलान को मद्देनज़र रखते हुए सभी दल रथ यात्राओं के जरिये वोटरों को लुभाने की कवायद में जुटे हैं | कांग्रेस, सपा और भाजपा के बाद अब असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी " आल इंडिया मजलिस - ए - इत्तेहादुल मुस्लिमीन " पूरे उत्तर प्रदेश में रथ यात्रा निकलेगी | उत्तर प्रदेश की पार्टी इकाई AIMIM उम्मीदवारों के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी के भाषणों का वीडियो रथ गांव-गांव घुमाएगी | इस रथ यात्रा की शुरुआत दिसम्बर की शुरआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पार्टी चीफ असुदुद्दीन ओवैसी साहेब हरी झंडी दिखाकर करेंगे |-- मनोज गुप्ता
No comments:
Post a Comment