Tuesday, 20 February 2018

एर्दोगान ने अमरीका को चेताया



तुर्की की सेना के सैनिक सीरिया में लड रहे है।लगातार फ़तह हासिल कर रहे है।अमरीका सवाल कर रहा है कि तुर्की का मिशन कब पुरा होगा और वो कब सीरिया ख़ाली करेगा।तुर्की का मानना है कि हम विरोधियों का ख़ात्मा कर रहे है,सीरिया के असली मालिकों को उनकी जमीन ख़ाली करा कर दे रहे है।तुर्की का कहना है कि अमरिका कही भी समस्या को निपटाता नही है चाहे अफ़ग़ानिस्तान हो या सिरिया बवाल बनाये रहता है।शान्ति बाहली नही कराता है,सिर्फ हथियार बेचने मे लगा रहता है।सीरिया में विरोधियों को असलाह दे रहा है।अमरिका अपनी मंशा साफ करे और वहाँ से निकले।जबकि तुर्की से सीरिया की सैकड़ों किमी की सीमायें लगी हुई है।यहाँ से सैकड़ों आतंकवादी हमले तुर्की पर बोल रहे। तुर्की का उद्देश्य सीमा पर शान्ति तथा सीरिया मे शान्ति है।


No comments:

Post a Comment