http://www.enquilab.com/news/67
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की चुनावी सभाओ की रणनीति हुई तैयार,प्रदेश के कौने कौने में होगी तुफानी सभाए।रणनीति ऐसी तैयार हुई है कि ज्यादा से ज्यादा इलाके को कवर किया जा सके।कम समय में ज्यादा जगह कवर करने के उद्देश्य से हेलिकॉप्टर की बुकिंग भी कर ली गई है।देखने में आया है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की मीटिंग रखी जाती है तो वहाँ हज़ारों की मजमा बिना प्रचार ते पहुँच जाता है।लोगों में असद साहब की मीटिंग अटैंड करने का उत्साह ग़ज़ब का है,उन्हें लाइव सुनने/देखने की इच्छा रहती है,छुने की तमन्ना रहती है और सेल्फी मिल जाए तो तो लाटरी ही लग गई,समझो भाई....
No comments:
Post a Comment