आज मै ऊपर,आसमा नीचे,जमाना है पीछे।दोस्तो आज मेरा मन बहुत खुश है,आज मेरे आका ने मुझे याद किया।बहुत महीनों से इंतज़ार था आज इच्छा पुरी हो गई।मेरे आका ने सही रास्ते चलने की हिदायत दी।नेकी करने की हिदायत दी।मुझे मेरे आका का इतना सुंदर सपना आया मै बयान नही कर सकता हूँ।मन गाने को कर रहा है “आज मै ऊपर आसमा नीचे,जमाना है पीछे”।
No comments:
Post a Comment