Friday, 16 February 2018

कर्नाटक में आ रहा है इंकलाब,जनता को मिल रहा है साथ


कर्नाटक में आ रहा है इंकलाब,मजलिस की ग्रैंड एंट्री होने जी रही है।मजलिस ने कर्नाटक में चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया है,न सिर्फ फैसला लिया है बल्कि बीजेपी को मज़बूत टक्कर देने की रणनीति बनाई है।कर्नाटक चुनाव में ऐसा माहौल हो गया है कि सरकार मजलिस के बिना नही बन पायेगी।मजलिस चुन-२ कर शेरों को चुनाव लड़ा रही है।मजलिस का एक-दो विघायक विघान सभा नही पहुँचेगा बल्कि मजलिस ने पुरी तैयारी करी हुई है विधायकों के लश्कर के साथ कर्नाटक की विघान सभा में ग्रैंड एंट्री की।+


No comments:

Post a Comment