Tuesday, 20 February 2018

सब्र करो बहुत जल्द ख़िलाफ़त ए उसमानिया वापसी कायम होगा


तुर्की के राष्ट्रपति का मानना है कि सब्र करो बहुत जल्द ख़िलाफ़त ए उसमानिया वापसी कायम होगा।उनका कहना है कि मक्का वालों ने सब्र किया था तो अल्लाह ने उन्हें जीत से नवाज़ा था।हमें भी सब्र करना चाहिए।तय्यव एर्दोगान ने तुर्की मे अरबों डालर लगा कर लोगो को मदरसों मे दीनी शिक्षा का इंतज़ाम किया है।उनका मानना है बड़े स्तर पर मदरसों द्वारा लोगो को शिक्षा मिलने से एक नये तुर्की का निर्माण होगा जो ख़िलाफ़त ए उसमानिया का कायम करने में सहायक होगा।

No comments:

Post a Comment