Thursday, 15 February 2018

ओवैसी परिवार ने हैदराबाद हॉस्पिटल्स बनाये है जनता की सेवा के लिए



सलार ओवैसी बंधुओं को राजनीति सिखाकर गये,न सिर्फ राजनीति बल्कि जनता की सेवा के लिए हॉस्पिटल भी बनाकर गये,और उन्हें चलाने और बढ़ाने की हिदायत देकर गये।ओवैसी बंधुओं ने हॉस्पिटल्स में चार चाँद लगा दिये।शानदार आलीशान हॉस्पिटल्स बना दिये।गरीब भी उम्दा ओवैसी हॉस्पिटल में सस्ते में इलाज करा सकता है।अभी 200 करोड लगाकर cancer के मरीज़ों की सबसे बेहतरीन मशीनें लगाई जा रही है,जिससे कैंसर मरीज़ों का बेहतरीन इलाज हो सके।

No comments:

Post a Comment