Friday, 16 February 2018

जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई....



 बंगाल मजलिस के दिवानों की विशेष माँग पर मजलिस के राष्ट्रीय प्रवक्ता असिम वकार कलकत्ता जा रहे है।बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के दिवानों की एक मीटिंग में शरीक होगे।बंगाल के कौने-२ से दिवाने २४ फ़रवरी को जकरिया स्ट्रीट कलकत्ता पहुँच रहे है।बंगाल वाले चाहते है कि वो मजलिस के इंकलाब का प्रमुख हिस्सा बने।करीब चार साल से अपने दम पर मेहनत करने वाले दिवानों का कहना है।बहुत देर से दर पर आँख लग थी,हुज़ूर आते -२ बहुत देर कर दी।


No comments:

Post a Comment