अगर आप सपा की लात खाकर बसपा का गुणगान कर रहे है और बसपा का जुता खाकर काँग्रेस की वाहवाही और काँग्रेस का तमाजा खाकर आम आदमी की चापलुसी कर रहे हैं,तो आपने बदल क्या है?आप लात और जुते तो हर हाल में खा रहे है।सिर्फ मारने वाला बदल जा रहा है और आप दावा करते कि आप राजनीति के पंडित है,जबकि अभी तक आपने राजनीति का “क ख ग” भी नहीं सीखा है।
No comments:
Post a Comment