बस कुछ दिनों का इंतज़ार करीये,हिन्दुस्तान की राजनीति में इंकलाब आने जा रहा है।शुरूआत हैदराबाद से हो गई है,जमीनी पर उतारने की शानदार तैयारी है।हम भी होगे,वो भी होगे और जमा लाखों लोग भी होगे।मंच से इंकलाबी घोषणाएँ होगी,हिन्दुस्तान की राजनीति में भूचाल आ जायेगा।हर चैनल,हर अखबार,हर सोशल मीडिया,हर शहर,हर गली,हर चाय वाले के यहाँ हमारी ही चर्चा होगी।और यही से हम हिन्दुस्तान की राजनीति पर सवार हो जायेगे,लीडिंग रोल में आ जायेगे,आज के बाद से हर स्टेट में सरकारे हमारे बिना नही बना करेगी।जुलमी सरकारों का पतन होगा।ये हमारे लिए पहली बार नही है,तीसरी बार हम हिन्दुस्तान की राजनीति को पलटने जा रहे है।जो न कभी सुना,न कभी सोचा वो होने जा रहा है।पहले हमेशा हम रास्ता दिखाते थे,तख्त हासिल करने के बाद सब देढ सयाने हो जाते थे।अब सत्ता की कुँजी हमारे हाथ मे है यही से देश विकास की तेज रफ़्तार पकडेगा और महा शक्ति बनेगा।
No comments:
Post a Comment