खाबातीनों ने अकबरूद्दीन ओवैसी से की मुलाक़ात और उन्हें दिया आशीर्वाद,साथ ही माँग करी कि पार्टी में महिला प्रकोष्ठ की शुरूआत करी जाए और जिससे राजनीति में महिलाओं का योगदान बढ़चढ़ कर हों।साथ ही डॉ नूरूद्दीन ओवैसी को भी बुजूर्ग महिलाओं ने दिया आर्शीवाद।हैदराबाद में महोत्सव वाला माहौल हो रखा है,पुरा हिन्दुस्तान उतरा हुआ है।देश के कौने-२ से लोग आये हुए है।अविस्मरणीय आयोजन साबित होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment