Wednesday, 21 February 2018

मजलिस २ मार्च को ६० साल पुरे कर रही है


मजलिस का गठन २मार्च १९५८ में हुआ था।२मार्च को मजलिस के साठ साल पुरे हो रहे है।उत्सव होगा।मजलिस ने दिन ब दिन आगे बढ रही है,मज़बूत कदम रख रही है।पुरे हिन्दुस्तान में फैल रही है।बहुत सी पार्टीयों का संगठन पुरे हिन्दुस्तान मे है लेकिन बजूद कही नही है।इसके उलट मजलिस का बजूद पुरे हिन्दुस्तान में है।और पार्टी संगठन पुरे हिन्दुस्तान मे समयबद्ध तरीक़े से खडा किया जा रहा है।
दुसरी पार्टी ने नेता चाहे मोदी ही क्यों न हो बिना प्रचार के सभा नही कर सकते है भीड नही आयेगी।उसके उलट बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हिन्दुस्तान के किसी कौने में पहुँच जाए और सभा करे बिना प्रचार के तब भी भीड लग जायेगी उन्हें सुनने के लिए।५ हजार की आबादी वाले गाँव में भी दस हजार की भीड आती है उन्हें सुनने के लिए।
एक करिश्मा है बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब....

No comments:

Post a Comment