Tuesday, 27 February 2018
Monday, 26 February 2018
Sunday, 25 February 2018
Saturday, 24 February 2018
इंकलाब - आज की हुंकार
इंकलाब - आज की हुंकार
हमने इस website को इसलिए बनाया है। ताकि हिंदी लेख और समाचार से आपको हर तरह की जानकारियॉ मिल पाए। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं की हम ज्यादा-से-ज्यादा लेख और समाचार को post करें। कृप्या हमारे साथ जुड़े रहिए , इस website को अपने दोस्तों से Share करें और हमें Subscribe करे।- इंकलाब टीम
Friday, 23 February 2018
इंकलाब - आज की हुंकार
हमने इस website को इसलिए बनाया है। ताकि हिंदी लेख और समाचार से आपको हर तरह की जानकारियॉ मिल पाए। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं की हम ज्यादा-से-ज्यादा लेख और समाचार को post करें। कृप्या हमारे साथ जुड़े रहिए , इस website को अपने दोस्तों से Share करें और हमें Subscribe करे।- इंकलाब टीम
Wednesday, 21 February 2018
मजलिस २ मार्च को ६० साल पुरे कर रही है
मजलिस का गठन २मार्च १९५८ में हुआ था।२मार्च को मजलिस के साठ साल पुरे हो रहे है।उत्सव होगा।मजलिस ने दिन ब दिन आगे बढ रही है,मज़बूत कदम रख रही है।पुरे हिन्दुस्तान में फैल रही है।बहुत सी पार्टीयों का संगठन पुरे हिन्दुस्तान मे है लेकिन बजूद कही नही है।इसके उलट मजलिस का बजूद पुरे हिन्दुस्तान में है।और पार्टी संगठन पुरे हिन्दुस्तान मे समयबद्ध तरीक़े से खडा किया जा रहा है।
दुसरी पार्टी ने नेता चाहे मोदी ही क्यों न हो बिना प्रचार के सभा नही कर सकते है भीड नही आयेगी।उसके उलट बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हिन्दुस्तान के किसी कौने में पहुँच जाए और सभा करे बिना प्रचार के तब भी भीड लग जायेगी उन्हें सुनने के लिए।५ हजार की आबादी वाले गाँव में भी दस हजार की भीड आती है उन्हें सुनने के लिए।
एक करिश्मा है बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब....
Tuesday, 20 February 2018
"मजलिस का काम बोलता है" बिजली के करंट लगने से मौत का शिकार हुए #मिर्जा_अफसर के यतीम बच्चों और बीवी की 4 लाख" की मदद . बैरिस्टर असदउद्दीन_ओवैसी साहब की तरफ
करेंट लगने से मारे गये कर्माचारी के परिवार वालो को मजलिस ने ४ लाख की सहायता प्रदान करी।
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की दरियादिली का जबाब नहीं।
घर-घर का दरवाज़ा खटखटा रही है बहने,मजलिस लड रही है,कामयाब हो रही है
घर घर का दरवाज़ा खटखटा रही है बहने,कौम की बहने को जागरूक कर रही है।शरीयत को बचाने के लिए जागरूक कर रही है।इस लड़ाई में अपनी जमात के साथ खडे होने के लिए प्रेरितकर रही है।लोगो में बहुत उत्साह है।और हम काययाब हो रहे है हर जगह।
सलाम है भाई के जज़्बे को,माँ-बाप की सेवा करने वाला बड़े ख़ुशनसीबों को मिलता है
भाई के जज़्बे को सलाम है,सीमित संसाधन होने के बाबजुद मात पिता की सेवा कर रहा है ये बंदा।इन माता पिता की ख़ुशी ख़रबोपति सिंघानिया से बहुत ज्यादा है।जैसा भी है जो कुछ भी है लेकिन बेटा सेवा दिल से(तन/मन/घन) कर रहा है।बड़े ख़ुशनसीब होते है जिन्हें ऐसे सेवा करने वाली संतानें मिलती है।
ऐसी दिवानगी देखी नही कही,जुनून मजलिस वालों के सर चढ़कर बोल रहा है
जुनूनी लोग मजलिस मे हर शहर हर गली मिल रहे है।कोई शरीर पेंट करा ले रहा है,कोई कार पेंट करा ले रहा है,कोई मोटर साईकिल रंग दे रहा है,हर ओर मजलिस की हवा चल रही है।सब दिल से,अपने मन से,अपने पैसों से सारे काम कर रहे है।जेब मे अठ्ठनी नही है लेकिन खर्च १ रूपया करने को तैयार है किसी एक की कहानी नही सब की ये ही कहानी य,हमारी भी यही कहानी है।मजलिस का इंकलाब आ रहा है और आ कर रहेगा।
गुलबर्गा महापालिका पर वाहज बाबा का घरना,मजलिस का काम बोलता है
गुलबर्गा की बुनियादी जनसमस्याओ के लिए लिए मजलिस के गुलबर्गा के विघायक प्रत्याशी वाहज बाबा ने गुलबर्गा महापालिका पर घरना दिया।प्रशासन को चेतावनी दी अगर समय रहते काम नही हुए,तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देगें।
बाप को सड़क पर पानी भरे होने कारण,कँघे पर मस्जिद ले जाते हुए
सडक पर पानी भरे होने के कारण,बेटा अपने बुजूर्ग बाप को कँघे पर लाद कर ले गया,मस्जिद नमाज़ पड़ने के लिए।बाप की लग्न देखीए कि पानी भरे होने के बाबजुद नमाज़ पढ़नेवाली गये और बेटे का सेवा भावदेखो की बाप की इच्छा पुरा करने के लिए कँघे पर लेकर गया।
बैल्लारी ज़िला मजलिस ने भरी हुँकार,गली-गली प्रचार चालु
बैल्लारी जिले में चुनाव प्रचार चालु है।कर्नाटक से पहला विघायक मजलिस को बैल्लारी से मिलेगा।गली-गली मजलिस के लोग प्रचार कर रहे है।जीत की तैयारी है।कौम के लोगो मे बहुत उत्साह है।बैल्लारी ज़िला राजनीति मे बहुत महत्वपूर्ण है,सोनिया गाँघी,सुषमा स्वराज,रैड्डी बंधु,आदि बहुत से नेता बैल्लारी से जीत कर देश की शान बने है।
एर्दोगान ने अमरीका को चेताया
तुर्की की सेना के सैनिक सीरिया में लड रहे है।लगातार फ़तह हासिल कर रहे है।अमरीका सवाल कर रहा है कि तुर्की का मिशन कब पुरा होगा और वो कब सीरिया ख़ाली करेगा।तुर्की का मानना है कि हम विरोधियों का ख़ात्मा कर रहे है,सीरिया के असली मालिकों को उनकी जमीन ख़ाली करा कर दे रहे है।तुर्की का कहना है कि अमरिका कही भी समस्या को निपटाता नही है चाहे अफ़ग़ानिस्तान हो या सिरिया बवाल बनाये रहता है।शान्ति बाहली नही कराता है,सिर्फ हथियार बेचने मे लगा रहता है।सीरिया में विरोधियों को असलाह दे रहा है।अमरिका अपनी मंशा साफ करे और वहाँ से निकले।जबकि तुर्की से सीरिया की सैकड़ों किमी की सीमायें लगी हुई है।यहाँ से सैकड़ों आतंकवादी हमले तुर्की पर बोल रहे। तुर्की का उद्देश्य सीमा पर शान्ति तथा सीरिया मे शान्ति है।
मजलिस मुंबई विघायक वारिस पठान,बांद्रा में सड़क पर डिवाइडर्स पेंट करते हुए
मुंबई मजलिस विघायक वारिस पठान बांद्रा में सड़कों के डिवाइडर्स और पेडिसटेरियन स्ट्रीप पेंट करते हुए।देखा है ऐसा विघायक जो जनता का काम अपने हाथो से करता हो।
हक़ीक़त में सच्चाई यह है कि मुसलमानों के लीडर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, मायावती,राहुल गांधी,अरविन्द केजरीवाल, चौधरी अजित सिंह, लालू,नितीश कुमार आदि नही है
पहचानो अपनी कयादत को और राज करो,नही तो हमेशा की तरह बिरयानी में तेजपत्ता वाला काम करते रहोगे और काँग्रेस/बीजेपी आदि राज करते रहेगे।
सब्र करो बहुत जल्द ख़िलाफ़त ए उसमानिया वापसी कायम होगा
तुर्की के राष्ट्रपति का मानना है कि सब्र करो बहुत जल्द ख़िलाफ़त ए उसमानिया वापसी कायम होगा।उनका कहना है कि मक्का वालों ने सब्र किया था तो अल्लाह ने उन्हें जीत से नवाज़ा था।हमें भी सब्र करना चाहिए।तय्यव एर्दोगान ने तुर्की मे अरबों डालर लगा कर लोगो को मदरसों मे दीनी शिक्षा का इंतज़ाम किया है।उनका मानना है बड़े स्तर पर मदरसों द्वारा लोगो को शिक्षा मिलने से एक नये तुर्की का निर्माण होगा जो ख़िलाफ़त ए उसमानिया का कायम करने में सहायक होगा।
Saturday, 17 February 2018
हिन्दुस्तान की राजनीति में आने जा रहा है इंकलाब
बस कुछ दिनों का इंतज़ार करीये,हिन्दुस्तान की राजनीति में इंकलाब आने जा रहा है।शुरूआत हैदराबाद से हो गई है,जमीनी पर उतारने की शानदार तैयारी है।हम भी होगे,वो भी होगे और जमा लाखों लोग भी होगे।मंच से इंकलाबी घोषणाएँ होगी,हिन्दुस्तान की राजनीति में भूचाल आ जायेगा।हर चैनल,हर अखबार,हर सोशल मीडिया,हर शहर,हर गली,हर चाय वाले के यहाँ हमारी ही चर्चा होगी।और यही से हम हिन्दुस्तान की राजनीति पर सवार हो जायेगे,लीडिंग रोल में आ जायेगे,आज के बाद से हर स्टेट में सरकारे हमारे बिना नही बना करेगी।जुलमी सरकारों का पतन होगा।ये हमारे लिए पहली बार नही है,तीसरी बार हम हिन्दुस्तान की राजनीति को पलटने जा रहे है।जो न कभी सुना,न कभी सोचा वो होने जा रहा है।पहले हमेशा हम रास्ता दिखाते थे,तख्त हासिल करने के बाद सब देढ सयाने हो जाते थे।अब सत्ता की कुँजी हमारे हाथ मे है यही से देश विकास की तेज रफ़्तार पकडेगा और महा शक्ति बनेगा।
खाबातीनो नें अकबरूद्दीन ओवैसी से की मुलाक़ात कर दिया आर्शीवाद
खाबातीनों ने अकबरूद्दीन ओवैसी से की मुलाक़ात और उन्हें दिया आशीर्वाद,साथ ही माँग करी कि पार्टी में महिला प्रकोष्ठ की शुरूआत करी जाए और जिससे राजनीति में महिलाओं का योगदान बढ़चढ़ कर हों।साथ ही डॉ नूरूद्दीन ओवैसी को भी बुजूर्ग महिलाओं ने दिया आर्शीवाद।हैदराबाद में महोत्सव वाला माहौल हो रखा है,पुरा हिन्दुस्तान उतरा हुआ है।देश के कौने-२ से लोग आये हुए है।अविस्मरणीय आयोजन साबित होने जा रहा है।
समय बहुत बलवान है,जिस होटल का उद्घाटन किया आज वही सड़क पर लेटा है
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर,दुनिया के मशहूर हीरो और कैलिफ़ोर्निया के पुर्व गवर्नर बहुत कष्ट मे है।जिस होटल और अपने बूत का उद्धाटन उन्होंने गवर्नर रहते किया था और होटल वालों ने हमेशा वहाँ मुफ़्त रहने का वादा किया था।लेकिन आज जब वो गवर्नर नही है तो होटल वालों ने कहा कि होटल फूल हाँ और आपको पैसे देने होगे रूकने के लिए।तो अर्नालड बहुत आहत हुए और बिस्तरा लाकर अपने बुत के आगे,होटल के बाहर खुले मे लाट गये।दोस्तो समय बहुत बलवान....
Friday, 16 February 2018
बाबरी मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्ला के सामने जवाबदेह होंगे : ओवैसी
बाबरी मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्ला के सामने जवाबदेह होंगे : ओवैसी
दुनिया के प्रमुख इस्लामिक देश के प्रमुख के साथ हिन्दुस्तान के सबसे ज्यादा क़द्दावर मुसलिम नेता
दुनिया के प्रमुख इस्लामिक देश ईरान के प्रमुख ने आज मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढ़वाई,ये पहला मौक़ा था जब किसी देश के प्रमुख ने हैदराबाद में नमाज़ पढ़वाई।साथ में मजलिस प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी थे।दुनिया की दो प्रमुख कौम की हस्तियाँ आज साथ-२ थी।
जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई....
बंगाल मजलिस के दिवानों की विशेष माँग पर मजलिस के राष्ट्रीय प्रवक्ता असिम वकार कलकत्ता जा रहे है।बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के दिवानों की एक मीटिंग में शरीक होगे।बंगाल के कौने-२ से दिवाने २४ फ़रवरी को जकरिया स्ट्रीट कलकत्ता पहुँच रहे है।बंगाल वाले चाहते है कि वो मजलिस के इंकलाब का प्रमुख हिस्सा बने।करीब चार साल से अपने दम पर मेहनत करने वाले दिवानों का कहना है।बहुत देर से दर पर आँख लग थी,हुज़ूर आते -२ बहुत देर कर दी।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दुनिया के मुसलमान में इत्तेहाद की ज़रूरत को बताया
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दुनिया भर के मुसलमानो को मुत्तहिद होने के लिए कहा।उनका कहना था कि अगर मुसलमानो में इत्तिहाद होता तो अमरीका की हिम्मत नही होती कि वो येरूशलम को ईसराइल को सौंपने की घोषणा कर देता।हसन रूहानी साहब हैदराबाद की मक्का मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ के बाद ख़िताब कर रहे थे।मौके पर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैस सहाब से भी मुलाक़ात हुई।
तय्यव एर्दोगान सैनिक का उत्साह बढ़ाते हुए....
खलिफाओ के समय में जो रोला तुर्की का पुरी दुनिया पर चलता हैतुर्की के राष्ट्रपति वही रूतबा वापस लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है।सेना को मज़बूत कर रहे है,सेना का उत्साह बढ़ा रहे है,सेना का आघुनिकरण कर रहे है।अत्याधुनिक हथियार का ज़ख़ीरा इकठ्ठा कर रहे ह।दुनिया भर मे मुसलमानो पर हो रहे ज़ुल्मों को रोकने के लिए।इस्लामिक राष्ट्रों पर छाये संकट के बादलों को छाँटने के लिए।सेना का सशक्तिकरण बहुत ज़रूरी है।
मालेगांव में लाखों की संख्या में मुसलिम औरतें सड़कों पर उतरी
तीन तलाक के मुद्दे पर मालेगांव में लाखों की संख्या में औरतें सड़कों पर उतरी,मालेगांव के मजलिस के ज़िम्मेदारों ने मौके पर मोर्चा संभाला।महिलाओं का मार्च मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्डके तत्वावधान में निकाला गया।
कर्नाटक में आ रहा है इंकलाब,जनता को मिल रहा है साथ
कर्नाटक में आ रहा है इंकलाब,मजलिस की ग्रैंड एंट्री होने जी रही है।मजलिस ने कर्नाटक में चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया है,न सिर्फ फैसला लिया है बल्कि बीजेपी को मज़बूत टक्कर देने की रणनीति बनाई है।कर्नाटक चुनाव में ऐसा माहौल हो गया है कि सरकार मजलिस के बिना नही बन पायेगी।मजलिस चुन-२ कर शेरों को चुनाव लड़ा रही है।मजलिस का एक-दो विघायक विघान सभा नही पहुँचेगा बल्कि मजलिस ने पुरी तैयारी करी हुई है विधायकों के लश्कर के साथ कर्नाटक की विघान सभा में ग्रैंड एंट्री की।+
Subscribe to:
Posts (Atom)